दिल्ली – दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर योजना यानि देवी योजना के तहत 400 नई ई-बसों को आज से सड़कों पर उतारा है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कुशक नाला बस डिपो से 400 ई-बसों को हरी इंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। इससे दिल्ली की व्यवस्था भी सुदृढ़ हो पाएगी और इससे प्रदूषण कम होगी और अगले साल तक दिल्ली की सभी बसों को इलेक्ट्रिक बनाएंगे और दिल्ली को एक प्रदूषण मुक्त परिवहन व्यवस्था सुपुर्द करेंगे।
#Delhi #RekhaGupta #DEVIYojana #EBUSES #Pollution
#Delhi #RekhaGupta #DEVIYojana #EBUSES #Pollution
Category
🗞
NewsTranscript
00:00आज से दिल्ली वास्यों को देवी योजना के तहत सडकों पर चार सो नहीं इवसें दोड़ती हुई नजर आएंगी
00:23दिल्ली की सीम रेखा गुपता ने कुशक नाला बस जीपो से देवी योजना यानि दिल्ली एलेक्ट्रिक वीकल इंटर कनेक्टर योजना के तहत 400 नहीं बसों को हरी जंडी दिखाई
00:34हरी जंडी दिखाने के कारिक्रव में उनके साथ केंद्रिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौझूद रहे
01:04अंदर की बसिस के माध्यम से अंदर की भी सड़कों पर ये बसिस जा पाएंगी दिली की वेवस्ता सुधर हो पाएगी और इलेक्ट्रिक होने के कारण जो पॉलिशन का प्रोविजन रहता है वहिकलर पॉलिशन वो दिली में अब काम हो पाएगा
01:19बसो के उधगाटन के बाद सीमरेका गुपता ने प्रदूशन और डीटीसी बसो को लेकर कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि अगले साल तक दिली को जितनी बसो की आवश्यक्ता है उन्हें इलेक्ट्रोनिक बसो में बदल कर दिली को एक प्रदूशन मोक्त परिवहन प्यव
01:49कारिक्रम के दोरान बिजेपी के अन्य नेताओं ने भी उस परियोजना को लेकर अपनी अपनी बात रखी और 400 इलेक्ट्रिक बसो को लेकर उन्हें दिली की जनता और सीमरेखा गुपता को बधाई दी
02:04मैं दिली की जनता को बधाई देता हूँ कि उन्होंने ऐसी सरकार चुनी है ऐसा मुख्यमंत्री चुना है जो लगातार जिस दिन से मुख्यमंत्री बनी है उनकी टीम स्वयम मुख्यमंत्री जी दिली की जनता के लिए सडक पर है आज उसी सिलसले में 400 इलेक्ट्रिक बसिस
02:34सुद्रड होगी सुगम होगी बलकि दिल्ली का जो पॉल्यूशन है उसमें भी बहुत कमी आएगी आप यहां कि इस बस के अंदर क्या है इसनकी सीटों को देखिए दिव्यांगों के लिए बजुर्गों के लिए हर प्रगारी सीटे बनाए गई है पैनिक बटन है सीसीडी कै
03:04परा इन इलेक्ट्रिक बसों की खास्यत को भी जान लेते हैं इन बसों को कहा जाएगा देवी बसें एक देवी बस में 23 लोग बैठेंगे और 13 से 15 लोग खड़े हो सकेंगे बस में महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी 6 सीटे देवी बसों में होगा सीसी टीवी कैमरा और �
03:34अगले साल तक सभी सरकारी बसों को इलेक्ट्रिक बनाने का वादा कर तो दिया है लेकिन अब देखना है कि क्या वो अपना वादा पूरा कर पाएंगी