Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • today
प्रतापगढ़. केसरियावद पुलिस ने एयर पिस्टल लहराते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीतकुमार बंसल ने बताया कि साईबर सैल की टीम ने अवगत कराया कि ए-के-टाइगर-००५ नामक इंस्टाग्राम आईडी पर एयर पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया है। उक्त आईडी पर अशोक पुत्र देलचन्द मीणा निवासी चरी गमेती फला थाना केसरियावद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरूद्व विधिसम्मत कार्यवाही की जाए। इस पर पुलिस थाना केसरियावाद में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बंसल के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अशोक मीणा को डिटेन कर तलाशी ली गई। आरोपी के पास एक धारदार छुर्री व एयर पिस्टल बरामद की गई। उक्त छुर्री व एयर पिस्टल के बारे में उसने बताया कि अवैध छुर्री व एयर पिस्टल को लोगो को डराने धमकाने व वीडियो बनाने के लिए अपने पास रखे हुए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया। रील बनाने में सहयोगी राजमल उर्फ राजीया उर्फ राजु पुत्र मनजी राम मीणा, अर्जुन पुत्र बाबरू मीणा, सुनिल पुत्र उदयलाल मीणा निवासी चरी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रमेश चन्द्र, एएसआई कल्याणसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, मोहनपालसिंह, रमेशचन्द्र, ऋतुराज, कमलेश कुमार व जितेन्द्र कुमार शामिल थे।

Category

🗞
News

Recommended