सवाइमाधोपुर. शाम 4.15 बजते ही सायरन की आवाज गूंजी तो पूरा प्रशासनिक अमला, मेडिकल टीम, दमकल सभी अचानक से अलर्ट हो गए। राहत व बचाव कार्य में जुटे अधिकारी-कर्मचारी। घायलों को संभालते हुए तुरंत एम्बुलेंस से रवाना किया। असल में यह एयर हमले की सूचना थी। लोग जहां के तहां ठहर गए। इससे पहले की लोग संभलते दुश्मन देश ने बमबारी शुरू कर दी। बमबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ एम्बुलेंस का शोर मच गया। देखते-देखते सिविल डिफेंस की टीम स्ट्रेचर लेकर दौड़ी और घायलों को एम्बुलेंस में बिठाया। इस बीच बमबारी से आगजनी होती है और कुछ स्वयं सेवक पुलिस के साथ दौड़ कर आग बुझाते हैं।
कुछ ऐसा ही सीन बुधवार शाम चार बजे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हाऊसिंग बोर्ड आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में मॉक ड्रिल हुई। चार बजते ही जैसे ही सायरन बजा तो अधिकारी दौड़ पड़े। मॉक ड्रिल के दौरान यह सीन क्रियट किया गया। इसमें सिविल डिफेंस टीम ने दर्शाया कि आनन-फानन में आपदा में किस तरह से कार्य करता है।
डमी सहित सात घायलों को पहुंचाया अस्पताल
स्काउट मैदान में एक कक्ष में एक डमी सहित छह घायलों को रखकर आग लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद दमकल की सहायता से आग को बुझाया। वहीं सिविल डिफेंस की टीम ने डमी को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, जिला परिषद सीईओ गौरव बुड़ानिया, शहर पुलिस उपाधीक्षक उदयसिंह मीणा, तहसीलदार विनोद शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी सहित एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक ने सक्रियता दिखाई। इस अवसर पर आपदा में लोगों को कैसे बचाव करना है, आग लगे मकान से लोगों को कैसे बचाना है यह दर्शाया गया।
सर्किट हाउस में बनाया सेफ हाउस
आपातकालीन घटना के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जो घायल नहीं थे उनको सुरक्षा की दृष्टि से सर्किट हाउस में बने सेफ हाउस में पहुंचाया। उधर, मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारी-कर्मचारी कितने बजे मौके पर पहुंचे। घायलों को ले जाने में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल तक कितन समय लगा, दककल की गाड़ी कितने बजे पहुंची। इसकी समीक्षा की जाएगी।
सीन देखकर स्वयंसेविकों को आए चक्कर
स्काउट गाइड मैदान कक्ष में बमबारी से आगजनी का प्रदर्शन होने के दौरान स्काउट की एक स्वंयसेविका को अचानक से घबराकर चक्कर आ गए। बाद में स्वयंसेविका को संभाला और पानी पिलाया। हालांकि बाद में वह ठीक हो गई थी।
मॉक ड्रिल पर एक नजर...
-शाम 4.05 बजे पहुंचे एडीएम व पुलिस के जवान।
-4.15 बजे बजा सायरन।
-मॉड ड्रिल में चार एम्बुलेंस और दो दमकल की गाड़ी मौजूद रही।
-प्रदर्शन के लिए जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व ट्रोमा सेंटर की पूरी टीम उपकरणों के साथ मौजूद रही।
कुछ ऐसा ही सीन बुधवार शाम चार बजे पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हाऊसिंग बोर्ड आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में मॉक ड्रिल हुई। चार बजते ही जैसे ही सायरन बजा तो अधिकारी दौड़ पड़े। मॉक ड्रिल के दौरान यह सीन क्रियट किया गया। इसमें सिविल डिफेंस टीम ने दर्शाया कि आनन-फानन में आपदा में किस तरह से कार्य करता है।
डमी सहित सात घायलों को पहुंचाया अस्पताल
स्काउट मैदान में एक कक्ष में एक डमी सहित छह घायलों को रखकर आग लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद दमकल की सहायता से आग को बुझाया। वहीं सिविल डिफेंस की टीम ने डमी को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, जिला परिषद सीईओ गौरव बुड़ानिया, शहर पुलिस उपाधीक्षक उदयसिंह मीणा, तहसीलदार विनोद शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी सहित एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक ने सक्रियता दिखाई। इस अवसर पर आपदा में लोगों को कैसे बचाव करना है, आग लगे मकान से लोगों को कैसे बचाना है यह दर्शाया गया।
सर्किट हाउस में बनाया सेफ हाउस
आपातकालीन घटना के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जो घायल नहीं थे उनको सुरक्षा की दृष्टि से सर्किट हाउस में बने सेफ हाउस में पहुंचाया। उधर, मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारी-कर्मचारी कितने बजे मौके पर पहुंचे। घायलों को ले जाने में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल तक कितन समय लगा, दककल की गाड़ी कितने बजे पहुंची। इसकी समीक्षा की जाएगी।
सीन देखकर स्वयंसेविकों को आए चक्कर
स्काउट गाइड मैदान कक्ष में बमबारी से आगजनी का प्रदर्शन होने के दौरान स्काउट की एक स्वंयसेविका को अचानक से घबराकर चक्कर आ गए। बाद में स्वयंसेविका को संभाला और पानी पिलाया। हालांकि बाद में वह ठीक हो गई थी।
मॉक ड्रिल पर एक नजर...
-शाम 4.05 बजे पहुंचे एडीएम व पुलिस के जवान।
-4.15 बजे बजा सायरन।
-मॉड ड्रिल में चार एम्बुलेंस और दो दमकल की गाड़ी मौजूद रही।
-प्रदर्शन के लिए जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व ट्रोमा सेंटर की पूरी टीम उपकरणों के साथ मौजूद रही।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00.
00:18.