Rohit Sharma ने Test Cricket से लिया संन्यास
Category
🗞
NewsTranscript
00:00भारतिय टीम के स्टार बल्लेबाज, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया है।
00:04T20 फॉर्मेट से रोहित ने पहले ही सन्यास ले लिया था।
00:07वंडे में रोहित शर्मा खेलते रहेंगे, रोहित ने सरसर टेस्ट खेले हैं, जिन में से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी किया है।
00:13उन्होंने 12 शतक और 18 अर्ध शतक सहित 40.57 की औसट से कुल 4301 रन बनाए हैं।
00:19रोहित ने टेस्ट में 88 चक्के और 473 चौके लगाए हैं।
00:23रोहित साल 2010 में साउथ अफरीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे।
00:27लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले वो चोटिल हो गए थे।
00:30इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हो उन्होंने वेस्ट अडीज के खिलाफ साल 2013 में कुलकाता के इडन गार्डन समयदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया।
00:38वहीं रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसमबर 2024 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था।