सवाई माधोपुर : जंगल से निकलकर कई जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. बुधवार रात एक बाघिन जंगल से निकलकर रणथंभौर रोड पर आ गई. लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग के एसीएफ महेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन ने जंगल की ओर अपना रुख किया. वन विभाग के ACF महेश शर्मा ने बताया कि टीम को बाघिन एक कैफे की दीवार पर चहलकदमी करती नजर आई. बाघिन दीवार से उतरकर कैफे के गार्डन की ओर चली गई, जहां करीब एक घंटे तक बाघिन का मूवमेंट बना रहा. इसके बाद बाघिन ने रणथंभौर रोड की ओर अपना रुख किया और बाघिन हेलीपेड की ओर निकल गई. यहां से बाघिन जंगल की ओर निकल गई.
Category
🗞
News