शादी के 6 साल बाद प्लान किया बेबी, Deepika बोलीं...
Category
🗞
NewsTranscript
00:00एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोंड ने खुलासा किया है कि पती रनवीर सिंग ने उन पर कभी बेबी प्लानिंग का दबाव नहीं डाला।
00:05दीपिका ने कहा रनवीर ने मेरे से हमेशा एक ही बात कही कि दीपिका ये तुम्हारी बॉड़ी है जब भी तुम रेडी होगी हम फैमली प्लानिंग को लेकर तभी आगे बढ़ेंगे।
00:13हाँ ये दो लोगों के मिलकर लेने वाला निर्णय होता है लेकिन ये तुम्हारी बॉड़ी है जो चीजों का सामना करेगी और उस समय से गुजरेगी इसलिए जब तुम रेडी होगी हम तभी बच्चा प्लान करेंगे।
00:22दीपिका ने खुद को खुश किसमत बताया कि शादी के बाद उन पर कोई सोशल प्रेशर नहीं था। बता दें दीपिका बिना नैनी के बेटी दुआ की परवरिश कर रही हैं।