Rakshak Police bani Bhakshak - (26-11-09) - Part 2
आज दिनांक 26-11-09 को संदेश अखबार द्वारा संत आसारामजी बापू के विरुध्द किये जा रहे अश्लील कुप्रचार के विरोध में हजारों लोगों द्वारा गाँधीनगर में निकाली गई प्रतिवाद रैली में शामिल महिलाओं तथा पुरुषों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया । जिसमें सकेड़ों लोग बुरी तरह घायल हुए । प्रतिवाद रैली जैसे ही कलेक्टर कचेरी पहुँची वहाँ पुलिस ने उन्हें रोका । कुछ लोग कलेक्टर साहब को ज्ञापन देने के लिए उनके ऑफिस में गए । लोगों की भारी भीड़ मेनगेट के पास ही बैठ गई थी । जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर पीछे खदेड़ना चाहा । इसी बीच कुप्रचारकों के सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कुछ असामाजिक तत्त्व साधकों जैसे सफेद कपड़े पहनकर भीड़ में घुस गए और उन लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिससे क्रुध्द होकर पुलिस ने साधक भक्तों को जिनमें अनेकों महिलायें भी थी, जमकर लाठियों से पीटना शुरु कर दिया, जिसमें सकेड़ों लोग बुरी तरह से घायल हुए । बहुत से लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर भी हो गया । पुलिस आतंक का यह आलम था कि शांतिपूर्ण ढंग से वापस लौट रहे बहुत से निरपराध लोगों को पुलिस ने लाठियों से पीट कर घसीटते हुए पुलिस की गाड़ियों में डालकर थाने में बंद कर दिया । संदेश के लोगों द्वारा आसारामजी बापू तथा उनके साधकों को बदनाम करने के लिए अत्यंत सुनियोजित ढंग से यह सारा षड्यंत्र रचा गया था । वे संदेश के विरुध्द हो रहे जन आंदोलन का रुख मोड़ने के लिए साधकों को पुलिस के खिलाफ भिड़ाना चाहते थे अतः अपने कुछ लोगों को भीड़ में घुसाकर उपद्रव मचाकर इसे पुलिस बनाम आश्रम का रूप दे दिया । 4 किमी. लम्बी यात्रा रैली ने शांतिपूर्वक ढंग से पूरी की । साधकों भक्तों का अशांति फैलाने का कोई विचार ही न था । किन्तु पुलिस ने इस ओर जरा भी विचार किये बिना जिस बर्बरतापूर्वक ढंग से लाठी चार्ज किया वह अत्यंत शर्मनाक है ।
Category
🗞
News