MADHUR PREM

MADHUR PREM

@madhurpremc
#MadhurPrem# #shortfilm# #Love#

For promotions/business queries: madhurpremc@gmail.com
Work with us for awesome brand or product promotions! #shortfilm #truestory
Copyright Madhur Prem( Entertainmet )
Cast -
Director -
Producer -
For More Entertainment : Subscribe Please
दोस्तों हमारा फिल्म का टाइटल अधिकतर मज़बूरी से जुड़ा होता है
इसलिए आप सभी को भी जानना चाहिए की मज़बूरी क्या होता है?
मजबूरी वह मानसिक स्थिति है, जब व्यक्ति घटनाओं और परिस्थितियों को इच्छा अनुकूल नहीं पाता और खुद को लाचार पाता है | यह मानसिक अवरोध है, जो व्यक्ति के दिमाग में तभी आता है, जब वह उसे खाली छोड़ दे | यदि व्यक्ति अपने लक्ष्य व जीवन के मौलिक उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करे, तो उसके दिमाग को ‘मजबूर’ महसूस करने की किर्या के लिए स्थान मिल ही नहीं सकता |
लोग अपनी गरीबी, विकलांगता, अशिक्षा आदि की मजबूरी बताते हुए यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि उनसे ज्यादा मजबूर और परेशान कोई नहीं है |
जो लोग मजबूरी जैसे मानसिक अवरोध से दूर रहते हैं, उनमें उत्साह व आत्मविश्वास के भाव पनपते हैं | मजबूरी की बाधा स्वस्थ्य व्यक्ति को भी शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर कर देती है | कुछ लोग मजबूरी जैसे मानसिक अवरोध के कारण सही समय का इंतजार करते हुए बूढ़े हो जाते हैं, पर उनके हाथ कुछ नहीं लगता | सही समय जैसा कुछ नहीं होता, उसके इंतजार में मत बैठिए | आप जहाँ हैं, जो भी साधन आपको उपलब्ध है, उनसे शुरू तो कीजिए | जैसे – जैसे आप आगे बढ़ेंगे, बेहतर साधन उपलब्ध होते चले जाएंगे |
इन्ही तथ्योँ को ध्यान में रखकर हम मज़बूरी से जुड़े टाइटल रखते है ,
आप सभी से अनुरोध है की कभी भी मज़बूरी को अपने ऊपर हावी न होने दे ,
साथ ही इस चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को लाइक करें
और हां आपके पास कोई अच्छा कांसेप्ट या कहानी हो तो हमे जरूर
मेल करे , अगर आपकी कहानी हमें अच्छी लागि तो हम उस पर भी फिल्म बनाएंगे
हमारा इ मेल है

No playlists yet

@madhurpremc hasn’t created any playlists yet