• 7 years ago
Pimple होने का मुख्य कारण हैं त्वचा पर जीवाणु का जमा हो जाना। इस वजह से त्वचा उस जगह से फूल जाती है और उसमे पस जमा हो जाती है। Pimple मुख्यतेह चेहरे, गले, पीठ और गर्दन पर पाए जाते हैं। Pimple होने का कारण, चेहरे पर मौजूद तेल ग्रंथियो से यदि अधिक मात्रा मे तेल निकालने से चेहरे पर चिकनाई बढ़ जाती है जो जीवाणु पैदा करते हैं। Pimple कोई बड़ी समस्या नही है पर यह आपकी खूबसूरती कम कर सकता है और उससे भी ज़्यादा परेशन कर सकते है Pimple के बाद रहने वाले उसके दाग।

वैसे तो बाज़ार मे Pimple / डार्क स्पॉट्स (dark spots) से मुक्ति पाने के कई उपाए मौजूद हैं पर आप यह काम खुद घर पर भी कर सकते हैं। यह घरेलू उपचार किसी भी बाज़ारी द्वा के तरह ही काम करते हैं और Pimple से मुक्ति पाने मे आप की मदद कर सकते हैं।

Recommended