• 8 years ago
3 दिन में 5 किलो तक वजन कम करें..!!!

मार्किट में वजन कम करने के अनगिनत प्रोडक्ट्स है लेकिन कोई भी काम का नहीं …. अगर कोई काम आता है तो बेहद महंगा होता है |
आज हम आपके लिए मोटापा कम करने का आसान और काम आने वाला घरेलू नुख्सा लेकर आये है | जो बजारू प्रोडक्ट्स के मुकाबले 2 गुना ज्यादा असरदार है |

धनिये की चाय for Weight Loss.

आज हम बतायेगे कैसे धनिया की चाये 2 दिन में 5 किलो तक वजन कम कर सकती है | वजन कम करने के साथ साथ यह आपके शरीर की अशुद्धियों को निकाल देगी |

5 चमच कटा हुआ धनिया 1 ltr पानी में डाल कर 20 मिनटों तक उबलने के लिए ढक दे और बाद में पानी को छान ले और इस चाये का सेवन करे | मोटापा कम करने के साथ साथ यह आपके गुर्दे की बीमारियों को भी ठीक करती है |

नोट: इस चाये का दिन में 2-3 बार सेवन किया जा सकता है | 1 ltr से अधिक चाये आपके लिए हानिकारक भी हो सकती है |

Recommended