• 8 years ago
मुलायमसिंह की बड़ी बहू डिंपल यादव ने गुरुवार को कानपुर के पुखरायां में चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा की योजनाओं पर तीखे प्रहार किए। वहीं समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में शामिल महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान किया। वह सपा प्रत्याशी योगेंद्रपालसिंह यादव के समर्थन में संबोधन कर रही थीं।
डिम्पल ने कहा कि नोटबंदी की योजना जल्दबाजी में लागू कर दी गई। जिससे किसान और मजदूर परेशान हो गए। वहीं कोई अमीर बैंक की लाइन में लगा नजर नहीं आया। ऐसे नोट जारी करवा दिए, जिनके नकली नोट भी जल्द तैयार होने लगे। कहा कि गरीबों के खातों में रुपये नहीं आए और दो करोड़ युवाओं को नौकरी भी नहीं मिली। तीन साल में भाजपा का कोई वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होने कहा कि सपा ने जो वादे किए थे, मुख्यमंत्री ने उनको पूरा किया। दोबारा सरकार बनने पर किसानों का बीमा पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपए कर दिया जाएगा। अब एक हजार रुपये के हिसाब से एक करोड़ महिलाओं को पेंशन दी जाएगी। लखनऊ में मैट्रो चलेगी और कानपुर में भी चलवाई जाएगी।
इंटर पास युवाओं को सिर्फ दौड़ लगवाकर पुलिस में नौकरी दी जाएगी। कहा कि योगेंद्रपाल की जीत का भी अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने में योगदान होगा। यूपी के विकास को गति देने के लिए अखिलेश ने कांग्रेस को गले लगाया है।पार्टी प्रवक्ता जुहीसिंह, पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, जिलापंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, निवर्तमान विधायक योगेंद्रपालसिंह, राजपुर के ब्लाकप्रमुख लाखनसिंह यादव, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने भी संबोधन किया। विधान परिषद सदस्य दिलीपसिंह यादव ने अध्यक्षता की और नरेंद्रपालसिंह संचालन कर रहे थे। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, अमरौधा की ब्लाकप्रमुख आकांक्षासिंह, जिलापंचायत सदस्य नीरज यादव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य अरुण यादव, रामबाबू कठेरिया, बालकराम पाल, जगदीशचंद्र सचान, नसरुद्दीन कुरैशी आदि भी मौजूद रहे।
__
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये ||
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे
__________________________________________________________
Live News India Channel - The first-ever YouTube News channel dedicated to presenting a unique insight on the political world through exclusive interviews, breaking news etc..

Category

🗞
News

Recommended