• 7 years ago
श्री मुक्तसर साहिब के फिरोजपुर रोड पर गांव बूड़ा गुज्जर के पास पंजाब रोडवेज की बस से टकरा जाने की घटना में आई टवंटी कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। रोडवेज की बस अमृतसर जाने के लिए मुक्तसर बस स्टैंड से एक बजे चली थी। जिसे ड्राइवर गुरविंदर सिंह चला रहा था। जब यह बस फिरोजपुर रोड पर यादगारी गेट के पास पहुंची तो दूसरी ओर से आ रही आइ टवंटी कार स्कूली वैन को ओवरटेक करते हुए टकरा गई। आमने सामने की हुई ठस् भीषण टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Category

🗞
News

Recommended