श्री मुक्तसर साहिब के फिरोजपुर रोड पर गांव बूड़ा गुज्जर के पास पंजाब रोडवेज की बस से टकरा जाने की घटना में आई टवंटी कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। रोडवेज की बस अमृतसर जाने के लिए मुक्तसर बस स्टैंड से एक बजे चली थी। जिसे ड्राइवर गुरविंदर सिंह चला रहा था। जब यह बस फिरोजपुर रोड पर यादगारी गेट के पास पहुंची तो दूसरी ओर से आ रही आइ टवंटी कार स्कूली वैन को ओवरटेक करते हुए टकरा गई। आमने सामने की हुई ठस् भीषण टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Category
🗞
News