पैट्रोल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ फूंका केंद्र सरकार का पुतला #k9 media #CD Sharma Petrol Price Hike

  • 7 years ago
पैट्रोल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ फूंका केंद्र सरकार का पुतला
कहा महंगाई सेहो रहा गरीबों का बुरा हाल

पैट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में रविवार को जन संघर्ष मंच के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए केंद्र सरकार व पट्रोलियम मंत्री की शव यात्रा निकाल नारेबाजी की गई। शव यात्रा के बाद विरोध स्वरूप शहीद भगत सिंह चौंक पर पुतले को आग हवाले कर दिया गया। पुतला फूंकते हुए डा. सी.डी. शर्मा ने कहा कि सरकार जो पीछले तीन साल से लगातार पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है उसने गरीबों के साथ अन्याय किया है। आज जो पैट्रोल कच्चा 22 रूपये प्रति बैरल के न्यूनतम स्तर पर उसे भी केंद्र सरकार भारी मुनाफे में बेच रही है। डीजल और रसोई गैस की कीमतों में ईजाफ होने से गरीब आदमी त्राही-त्राही कर रहा है। सरकार पैट्राल व अन्य ऐसी वस्तुओं का व्यापार विपणन अपने अधीन करे और देश जनता को सस्ते दामों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए। ​

Category

🗞
News

Recommended