• 8 years ago
In many places including Bengal, the Third day of Shardhi Navaratri is celebrated as 'Sindhoor Tritiya'. Over the centuries, vermilion/sindoor has also been used for tricks. watch this video to know the significance of 'sindoor tritiya' and how to use vermilion on Navaratri for problems of life

यूं तो षष्ठी से दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा शुरू होती है पर तृतीया का महत्व भी कुछ कम नहीं है। बंगाल सहित कई जगहों पर शारदीय नवरात्र की तृतीया को ‘सिंदूर तृतीया’ के रूप में मनाया जाता है। सद‌ियों से नवरात्र पर स‌िंदूर का इस्तेमाल टोटकों में भी क‌िया जाता रहा है । तो आइअ जानते है ‘सिंदूर तृतीया’ का महत्तव और नवरात्र पर किस तरह से करें सिंदूर का इस्तेमाल जिससे सारी बाधाएं दूर हो और हो घर में लक्ष्मी का वास हो..

Recommended