• 8 years ago
Chhath, a festival of public faith is being celebrated in India and abroad. Chhat Pujan Samagri is of great importance in the puja to make it successful. In today's video we will share details of importnat Samagri to keep during puja. Chatha Puja is considered incomplete without these materials. Here's the complete list of the Poojan material required for Chhath Puja.

छठ पर्व सिर्फ एक आस्था का पर्व ही नहीं है बल्कि व्यापक स्तर पर लोक आस्था का महापर्व है। और अब तो ये पर्व सिर्फ बिहार और यूपी तक ही सीमित नहीं रहा है बल्कि आज लोक आस्था का यह पर्व देश-विदेश में भी धूम धाम से मनाया जाने लगा है। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि सूर्य देव की पूजा से आयु, बुद्धि, बल और तेज की प्राप्ति होती है। पूजा में एक-एक विधि-विधान को महत्व दिया जाता है। इन विधि-विधानों में पूजन सामग्री का विशेष महत्व है साथ ही इन सामग्री के बिना छठ पूजा अधूरा माना गयी है। छठ पूजा के लिए जो पूजन सामग्री महवपूर्ण है इसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है,,,,,

Recommended