• 7 years ago
Chhath Puja is a popular Hindu Festival commonly celebrated in the Nepal, Bihar, Jharkhand and eastern Uttar Pradesh. This festival is celebrated by worshipping Sun on rising and setting. Ladies use to worship, observe fast. Also applying yellow sindoor is also important and has lot of significance. Watch the video to find out the significance of sindoor during Chhath Puja.

चार दिनों तक चलने वाला छठ महाव्रत दुनिया के सबसे कठिन व्रतों में से एक है. इस दिन स्त्रियां अपने सुहाग और बेटे की रक्षा करने के लिए भगवान सूर्य के लिए 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ पूजा में सुहाग की रक्षा के लिए स्त्रियां बड़ी निष्ठा और तपस्या से व्रत रखती हैं. सिंदूर और सुहाग का रिश्ते के बारे में हम सभी को पता है. छठ पूजा में भी महिलाओं को माथे से लेकर मांग तक लंबा सिंदूर लगाए हुए देखा जाता है. इसके पीछे खास वजह क्या है, आइये जानते हैं...

Recommended