• 8 years ago
WhatsApp पर अब नया फीचर आ गया है, जिसके जरिए गलती से भेजा हुआ मैसेज यूज़र्स अब डिलीट कर पाएंगे। इस फीचर को ऐप पर Delete for everyone के नाम से दिया गया है। इसमें यूज़र्स को दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें यदि यूज़र चाहे तो मैसेज को केवल अपने लिए डिलीट कर सकता है, जिसके लिए Delete for me का ऑप्शन है।
इस ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को वह मैसेज सेलेक्ट करना होगा जिसे वो डिलीट करना चाहते हैं, इसके बाद आब डिलीट का ऑप्शन सेलेक्ट आकर मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि मैसेज को आप 7 मिनट के अन्दर ही करें, यदि टाइम 7 मिनट से ज्यादा हो जाए तो आपका मैसेज डिलीट नहीं होगा।

Category

🤖
Tech

Recommended