Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/1/2019
बॉलीवुड डेस्क.  90 के दशक में आई थी एक्शन थ्रिलर फिल्म मोहरा। 1 जुलाई 1994 में रिलीज हुई मोहरा को 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इसका म्यूजिक आज भी हर जुबान पर चढ़ा हुआ है। खास तौर पर टिप-टिप बरसा पानी सॉन्ग पॉप्युलैरिटी के चलते फिर से फिल्म सूर्यवंशी में सुनाई देगा। फिल्म का एक और गाना न कजरे की धार भी फिल्म रिलीज से करीब 14 साल पहले ही बन चुका था। 

गजल गायक पंकज उदास ने  मोहरा में ‘न कजरे की धार’ को दोबारा गाया था। फिल्म के लिए विजू शाह ने इसका म्यूजिक बनाया था। दरअसल गीतकार इन्‍दीवर ने यह गीत न केवल बहुत पहले लिख दिया था। बल्कि कल्‍याणजी-आनन्‍दजी की जोडी ने इसका म्यूजिक तैयार कर इसे मुकेश की आवाज में रिकॉर्ड भी कर लिया था। मुकेश का गाया यह वर्जन किसी हिन्‍दी फिल्‍म में शामिल नहीं किया जा सका और न ही कहीं पर उपलब्‍ध था। बाद में विविध भारती ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था।

Category

🗞
News

Recommended