• 8 years ago
A pesky throat infection is hard to handle. The irritation and itchiness can make it difficult for you to concentrate on your daily chores. Not to forget, the terrible pain that may accompany in severe conditions. A lot of kitchen ingredients are known for their powerful anti-bacterial and anti-viral properties and can help fight infections. They can also help in boosting your immunity and making you stronger from within.

मौसम बदलते ही गले में खराश होना आम बात है। सामान्य शब्दों में गले में खराश, गले का संक्रमण है। आमतौर पर गले का संक्रमण वायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है। जिसकी वजह से गले में सूजन हो जाती है जो की काफी दर्दनाक होती है। यह लक्ष्ण इस बात का भी संकेत होते है कि आपको सर्दी लगने वाली है। वक्त रहते ही अगर इसका इलाज नहीं करवाया जाये तो ये परेशानी जल्द ही खांसी में तब्दील हो जाती है. लेकिन कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी होते हैं जो की एक दिन में गले के इन्फेक्शन को दूर करने में रामबाण माने जाते हैं।तो आइये जाने इन नुस्खों के बारे में....

Recommended