Several people, including 12 cops, were injured as mobs defied prohibitory orders in Udaipur and went on a rampage in protest against the arrest of Rajsamand killer Shambulal Raigar.Police says that 175 people were arrested and several others were detained for causing destruction and violating prohibitory orders. Mobs went berserk, forcibly closed down shops, created ruckus on roads, pelted stones and burned tyres throwing the normal life out of gear in the city of lakes. Watch this video for more details.
सोशल मीडिया से कितना ज्यादा दंगा भड़क सकता हैं इसका परिणाम इन दिनों राजस्थान के दो जिलों में देखने को मिल रहा है। राजसमंद में हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर के समर्थन में कुछ हिंदुवादी संगठनों ने उदयपुर में जबरन रैली निकालने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उनको रोकना चाहा तो वे पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने जब बल प्रयोग प्रारंभ किया तो रैली निकाल रहे लोगों ने पथराव कर दिया। दोनों और से हुई पत्थरबाजी में 31 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई हैं। आपको बता दें की पुलिस ने 175 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
सोशल मीडिया से कितना ज्यादा दंगा भड़क सकता हैं इसका परिणाम इन दिनों राजस्थान के दो जिलों में देखने को मिल रहा है। राजसमंद में हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर के समर्थन में कुछ हिंदुवादी संगठनों ने उदयपुर में जबरन रैली निकालने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उनको रोकना चाहा तो वे पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने जब बल प्रयोग प्रारंभ किया तो रैली निकाल रहे लोगों ने पथराव कर दिया। दोनों और से हुई पत्थरबाजी में 31 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई हैं। आपको बता दें की पुलिस ने 175 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Category
🗞
News