• 6 years ago
Republic Day celebrations in UP's Kasganj district were marred by a spurt of violence, as two communities clashed, leading to the death of one person. Police says that five people from both communities have been detained.Over 36 youngsters from a community had taken out a bike rally with tricolours in their hands and were booed while passing through a locality of another community. Watch this video for more details.

गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा आज यहां पर बड़े ही सांप्रदायिक बवाल की भेंट चढ़ गई। इस तिरंगा यात्रा पर सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया। इसके बाद से माहौल बिगड़ गया। पथराव तथा आगजनी के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल वहां पहुंचा। फायरिंग में घायल दो लोगों में से एक की मौत हो गई पुलिस के मुताबिक, कासगंज के नगर कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच भड़की हिंसा के बीच कई वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended