किस दिन, कौन से भगवान की पूजा करें, जानें | Boldsky

  • 7 years ago
According to the Hindu tradition, every day of the week is dedicated to the name of one specific God. Devotees believe in worshiping every god according to their special day. Because it is believed that worshiping that particular god on that particular day will resolve many problems. Check out this video to know which day of the week is dedicated to which God, and what results from worshiping them on that day you will get? Also, know more about the Dos and Donts during puja. Watch the video to know more.

हिन्दु धर्म परंपरा के अनुसार, सप्ताह का हर दिन किसी-ना-किसी एक भगवान के नाम पर समर्पित है। वे भक्‍त जो भगवान की पूजा में लीन रहते हैं , वे दिन के हिसाब से हर भगवान की पूजा करने में विश्‍वास करते हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उस दिन उस विशिष्ट देवता की पूजा करने से बहुत सी समस्याओं का हल होता है। आइए जानते है कि सप्ताह के कौन से दिन किस भगवान को समर्पित हैं और उस दिन उनकी पूजा-अर्चना करने से क्या फल मिलता है। साथ ही पूजा के दौरान किन चीजों का प्रयोग किया जाना चाहिए ये भी हम आपको बताने वाले हैं।

Recommended