• 8 years ago
police is not filing complain of rape victim woman in uttar pradesh

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र में एक देवरे के भाभी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में तमंचे के बल पर अपनी भाभी के साथ दुराचार करने वाले देवर को बचाने में पुलिस पूरी तरह से जुट गई है। पुलिस ने जहां पहले दिन इसे देवर भाभी के बीच का मजाक कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया था। वहीं जब इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो थाने के पुलिस ने यह कहना शुरू कर दिया कि महिला उनके पास आई ही नहीं थी। आज जब महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने उक्त दुराचार के मामले की तहरीर तो ले ली परंतु मुकदमा दर्ज करने के नाम पर एक नई कहानी पेश कर दी।

Category

🗞
News

Recommended