There is nothing new in this news but whoever is ashamed will be very shy. In this way, the girls in the village are being victimized
हापुड़। इस खबर में कुछ नया नहीं है लेकिन जो है वो बेहद शर्मसार कर देगा। किस तरह से गांव में लड़कियां दरिंदों का शिकार हो रही हैं, ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है। आखिर कैसे दो लोगों के बीच इतना बड़ा अपराध हो जाता है, जब अपराध की मानसिकता से ही समाज में युवा लड़कियों को शिकार करने निकलते हैं तो क्यों ये बात लड़कियां नहीं समझ पाती। आखिर ऐसी कौन सी बातें होती हैं जो इस तरह लव, सेक्स और धोखे की घटनाओं में बड़ी वजह बनती है। इस मामले में भी दो साल पहले (2015 में) एक युवक अजय (काल्पनिक नाम) की दोस्ती इंटर क्लास में पढ़ने वाली कल्पना (काल्पनिक नाम) से हो हुई और दोनों एक ही गांव के होने कारण एक दूसरे से बार-बार मिलने लगते हैं। गांव के बाहर बार-बार मिलने से दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल जाती है और ये दोस्ती फिर प्यार में बदल जाती है। लड़का अजय उसको हर रोज घुमाने ले जाया करता था, एक दिन अजय कल्पना को घुमाने के लिए बाहर ले गया और उसको शादी के सपने दिखने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी तरह से शादी के सपने दिखा दिखाकर अजय ने कल्पना से कई बार शारीरिक संबंध बना लिए। दो साल तक इसी तरह अजय ने कल्पना का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने लगा। इसके बाद अजय उसे धमकी देता रहा है अगर उसने ये बात किसी को बताई तो वो उसका वीडियो नेट पर डाल देगा। जिसके डर से पीड़िता काफी समय तक चुप रही लेकिन पानी सिर के ऊपर जब आ गया तो आखिर घर में उसने ये बात उगल ही दी और आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ में जुट गई।
हापुड़। इस खबर में कुछ नया नहीं है लेकिन जो है वो बेहद शर्मसार कर देगा। किस तरह से गांव में लड़कियां दरिंदों का शिकार हो रही हैं, ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है। आखिर कैसे दो लोगों के बीच इतना बड़ा अपराध हो जाता है, जब अपराध की मानसिकता से ही समाज में युवा लड़कियों को शिकार करने निकलते हैं तो क्यों ये बात लड़कियां नहीं समझ पाती। आखिर ऐसी कौन सी बातें होती हैं जो इस तरह लव, सेक्स और धोखे की घटनाओं में बड़ी वजह बनती है। इस मामले में भी दो साल पहले (2015 में) एक युवक अजय (काल्पनिक नाम) की दोस्ती इंटर क्लास में पढ़ने वाली कल्पना (काल्पनिक नाम) से हो हुई और दोनों एक ही गांव के होने कारण एक दूसरे से बार-बार मिलने लगते हैं। गांव के बाहर बार-बार मिलने से दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल जाती है और ये दोस्ती फिर प्यार में बदल जाती है। लड़का अजय उसको हर रोज घुमाने ले जाया करता था, एक दिन अजय कल्पना को घुमाने के लिए बाहर ले गया और उसको शादी के सपने दिखने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी तरह से शादी के सपने दिखा दिखाकर अजय ने कल्पना से कई बार शारीरिक संबंध बना लिए। दो साल तक इसी तरह अजय ने कल्पना का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने लगा। इसके बाद अजय उसे धमकी देता रहा है अगर उसने ये बात किसी को बताई तो वो उसका वीडियो नेट पर डाल देगा। जिसके डर से पीड़िता काफी समय तक चुप रही लेकिन पानी सिर के ऊपर जब आ गया तो आखिर घर में उसने ये बात उगल ही दी और आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ में जुट गई।
Category
🗞
News