• 5 years ago
दाढ़ी रखने पर पुलिसवाले को एसपी ने किया सस्पेंड, यह है वजह
#Dhadhi rakhne pr #Policewala #Suspend #Jane Mamla
मेरठ। बागपत एसपी की बिना अनुमति के दाढी रखना एक दारोगा जी को भारी पड़ गया। एसपी ने दाढी कटवाने की तीन बार हिदायत दी। इसके बाद भी दारोगा ने जब नाफरमानी की तो एसपी ने सस्पेंड कर दिया। दारोगा का नाम इंसार अली है और वो रमाला थाने में तैनात हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर दाढ़ी रख रखी है। इसको लेकर मेरठ पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है। खासकर उन लोगों में जो पुलिसकर्मी फैशनपरस्त हैं और गाहे—बगाहे थोड़ी बहुत दाढी बढा लेते हैंं। इस बारे में पत्रिका ने रिटायर्ड डीएसपी सीपी शर्मा से बात की। जिस पर उन्होंने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार कोई भी पुलिस कर्मी जो कि हिंदू, मुस्लिम या ईसाई है। दाढी नहीं बढा सकता। उन्होंने बताया कि पुलिस में किसी भी धर्म के व्यक्ति को यदि दाढ़ी रखनी होती है तो विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। उसके बाद ही वह दाढी रखने का हकदार हो सकता है। सीपी शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग में मूंछ बिना अनुमति रख सकते हैं, लेकिन सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोडकर अन्य सभी को दाढ़ी रखने के लिए विभागीय अनुमति लेनी होती है। एसआई इंसार अली को तीन बार विभागीय अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया गया। लगातार विभागीय नियमों की अनदेखी के चलते एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो सरासर पुलिस सर्विस के नियमों और अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है।

Category

🗞
News

Recommended