• 7 years ago
बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी के स्टारडम में अचानक उछाल आया है। अब हालत ये है कि सपना चौधरी स्टेज शो पर कम और मुंबई में ज्यादा नजर आ रही हैं। सपना बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ आने वाले दिनों में कलर्स चैनल के शो लाडो-वीरपुर की मर्दानी में भी काम करती दिखेंगी। इसमें सपना आइटम सॉन्ग करेंगी। सीरियल में एक फंक्शन के दौरान ‘बाबूजी धीरे चलना’ गाने पर परफॉर्म करती नजर आएंगी।
बता दें कि सपना चौधरी २६ नवंबर को बिग बॉस से बाहर हो गई थी। बाहर आकर सपना ने फरीदाबाद में एक स्टेज शो किया है। जबकि फिल्म के लिए मुंबई में आए दिन चक्कर लग रहे हैं।
सपना चौधरी अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में भी डांस करती नजर आएंगी। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है। इससे पहले सपना चौधरी ने "जर्नी अॉफ भांगओवर" में भी एक आइटम सॉन्ग किया है। फिल्म १५ दिसंबर को रिलीज हो चुकी है।
गूगल पर सालभर छाई रही सपना
- सपना चौधरी २०१७ में सालभर गूगल पर भी छाई रही। सपना गूगल के ईयर इन सर्च २०१७ लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही। एंटरटेनर में सपना चौधरी तीसरे नंबर पर है।

Category

🗞
News

Recommended