• 8 years ago
बिग बॉस-11 में बतौर कॉमनर कंटेस्टेंट शामिल हुईं महजबी सिद्दिकी शो के बाहर हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने पति अजीम शेख के साथ अपनी १२वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में उनका लुक 'बिग बॉस' की तुलना में काफी चेंज लग रहा है। वे न सिर्फ गोरी नजर आ रही हैं बल्कि गॉर्जियस भी दिख रही हैं। शो में महजबी के काले रंग का भी मजाक उड़ चुका है।
- इस पर उन्होंने कहा था, "मैं शो में दूसरी सेलिब्रिटी की तरह मेकअप नहीं लगाती हैं मुझे सिंपल रहना पसंद है।"
- "जब मैं मेकअप लगाती हूं तब मुझे कोई नहीं पहचान पाता है। क्योंकि मैं काफी खूबसूरत लगती हूं।"
- "यही नहीं उन्होंने कहा था, मेरा पति बहुत हैंडसम है मेरे काले होने के बाद भी वो मुझे बहुत प्यार करता है। वे मेरे अलावा कभी किसी औरत को नजर उठाकर नहीं देखते हैं।"
- उन्होंने ये भी कहा था कि उनका भाई वसीम शेख म्यूजिक वीडियो बनाता है, उसने उन्हें मॉडलिंग का भी ऑफर दिया था, लेकिन महजबी ने मना कर दिया।

Category

🗞
News

Recommended