• 7 years ago
Wheat grass is an effective healer for almost all your health issues as it contains various minerals, protein and amino acids. In the above video, we present you the effective way to fight against cancer, diabetes, teeth ache, stomach ache, cholestrol and skin allergy. Find out here Health Benefits of Wheatgrass Powder.

गेहूं के जवारे को जिसे हम आमतौर पर वीट ग्रास भी बोलते हैं, बहुत स्वास्थ्यवर्धक और चिकित्सकीय गुणों वाले होते हैं। प्राचीन काल से ही भारत के चिकित्सक गेहूँ के ज्वारों को विभिन्न रोगों जैसे कैंसर, त्वचा रोग, मोटापा, डायबिटीज आदि के उपचार में प्रयोग कर रहे हैं। इसके अंदर 19 अमीनो एसिड और 92 खनिज हैं, जो शरीर को अपने उच्चतम स्तर पर कार्य करने की ताकत देता हैं साथ ही इससे कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से लड़ने में मदद भी मिलती है।

Recommended