• 6 years ago
Girl left letter for mother before fleeing from home in Mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा थाना गोवर्धन क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ने गई एक छात्रा का रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। परिजनों ने इसकी तहरीर थाना गोवर्धन में दी है। वहीं गायब होने से पूर्व छात्रा ने अपनी मम्मी के नाम एक पत्र लिख कर भी छोड़ा है।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कस्बा अडींग की रहने वाली पूनम मथुरा गोवर्धन रोड स्थित सिद्धिविनायक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। कल घर से कॉलेज गई छात्रा वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अपने सगे संबंधी रिश्तेदारों आदि जगह लड़की की तलाश कराई लेकिन कोई अता पता नहीं चला। घर में मां के नाम लिखे हुए पत्र मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए और मामले की तहरीर गोवर्धन थाने में दी।

लाल पेन से लिखे पत्र में छात्रा ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से जा रही है और कभी घर वापस नहीं आयेगी अगर पुलिस में कार्रवाई की तो अपनी जान भी दे देगी। इसके अलावा उसने अपनी बहन राखी को कॉलेज न भेजने की भी बात भी पत्र में लिखी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। लड़की के पिता जगन्नाथ ने पुलिस को तहरीर दी है।

Category

🗞
News

Recommended