• 6 years ago
yuzvendra chahal visits elephant in Mathura

मथुरा। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को विश्व वन दिवस के मौके पर मथुरा पहुंचे। उन्होंने एनजीओ द्वारा चलाए जाने वाले हाथियों के संरक्षण और देखभाल केंद्र का दौरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने देश में जानवरों को बचाने की मुहिम को बढ़ावा दिया। मथुरा के फरह क्षेत्र में स्थित हाथी संरक्षण केंद्र पर चहल ने करीब 1 घण्टे तक समय बिताया। चहल ने इस दौरान हाथियों का संरक्षण कर रही एनजीओ से इनके संरक्षण करने के बारे में जानकारी ली। इस संरक्षण केंद्र में एनजीओ के लोग ऐसे हाथियों का संरक्षण कर रहे है जिन्हें या तो सर्कस में प्रयोग किया जाता था या इनसे काम लिया जाता था।

Category

🗞
News

Recommended