• 6 years ago
67 lakh recovered from atm

फर्रुखाबाद। एक्सिस और आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 67 लाख रुपयों के गबन का पुलिस खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कैश हैंडलिंग फर्म के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूरी नकदी बरामद कर लिए। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर शेष धनराशि की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
एसएसपी मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएमएस इन्फो सिस्टम के शाखा प्रबंधक फूल सिंह ने एक्सिस बैंक के एटीएम से 67 लाख रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था। टीम ने कम्पनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पूरे रुपये बरामद किए। फरार दो कर्मचारियों के पास बाकी रकम होने की जानकारी मिली है। कंपनी के कर्मचारी श्रवण कुमार व पृथ्वीराज ने एटीएम का पासवर्ड चोरी कर शिवम, रवेंद्र सिंह, संजीव कुमार व इंद्रेश के साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी और पड़ोसी दुकानदारों से पूछताछ की तो सुराग हाथ लगे। एसपी ने बताया, पर्दाफाश करने में शामिल टीम को 10 हजार का इनाम दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended