ये उपाय बना सकता है धनवान | Desi Totke - देसी टोटके

  • 6 years ago
आज हम आपको वास्तु शास्त्र में दिए गए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिसे अपनाकर आप अपने जीवन की धन सम्बन्धी समस्या का अंत कर सकते है अपने जीवन को संपन्न बना सकते है.
तिजोरी की दिशा
आपको अपनी तिजोरी रखने की दिशा का ज्ञान होना चाहिए. वास्तु के अनुसार तिजोरी हमेशा दक्षिण -पश्चिम दीवार से सटाकर इस प्रकार रखना चाहिए, जिससे कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले. क्योकि उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर का निवास स्थान होता है. जो आप पर अपनी कृपा बरसाते है.
नल से पानी का टपकना
वास्तु शास्त्र में नल से पानी का टपकना अशुभ माना जाता है यह आपके जीवन में अधिक खर्च एवं आर्थिक हानि का बहुत बड़ा कारण होता है. इसलिए यदि आपके नल में से भी पानी टपकता है तो उसे जल्द ही ठीक करा लें.
सीढ़ियों का महत्व
वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों का बहुत महत्व होता है. ये व्यक्ति के जीवन में उसकी उन्नति का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए सीढ़ियों को उत्तर -पूर्व दिशा में कभी भी नहीं बनाना चाहिए तथा सीढियां इस प्रकार होना चाहिए की वह घर के मुख्य द्वार सामने न हो.
धातु की वस्तुएं

Recommended