• 7 years ago
DP of a youth in whatsapp DP, now police searching in Rampur

रामपुर। उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में 16 वर्षीय युवक को वाट्सएप पर अवैध तमंचे के साथ फोटो खींच कर डालना महंगा पड़ गया। सैफनी चौकी के इंचार्ज को जब लोगों ने बताया कि एक युवक लोगों को तमंचा दिखाकर धमका रहा है। वाट्सएप पर अवैध तमंचे के साथ डीपी भी लोगों ने दिखाई। उसी वक्त पुलिस हरकत में आयी और युवक के खिलाफ कोतवाली शाहबाद में पुलिस ने ही मुकदमा दर्ज करा दिया है और युवक की तलाश में जुट गई।

वहीं इस मामले में एएसपी सुधा सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहबाद के अंतर्गत सैफनी चौकी के कस्बे का यह मामला है जिसके संबंध में चौकी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में तथ्य प्रकाश में आये हैं।

बरामदगी के दौरान चौकी इंचार्ज को कस्बे के लोगों ने बताया कि जो अभियुक्त है वो अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है और लोगों को धमका रहा है। जहां उस ने वाट्सएप आईडी पर प्रोफाइल पिक में भी तमंचे की फोटो के साथ अपनी फोटो डाल रखी है जिसके सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended