Grih Pravesh and celebration on birth of daughter in Hardoi
हरदोई। हम आपको हरदोई के एक ऐसे परिवार से रूबरू करा रहे हैं जिसने बेटी के जन्म लेने पर ऐसा जश्न मनाया कि देखने वाले देखते रह गए। ऐसा परिवार जिसने वाकई में कन्या को गृहलक्ष्मी मान उसका भव्य गृहप्रवेश कराया । नवजात कन्या के गृहप्रवेश के वीडियो को हजारों लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। लोगों ने इस परिवार के लिए काफी वाहवाही की है।
वीडियो में जो लोग ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच रहे हैं वो हरदोई के रहने वाले मुकेश वर्मा का परिवार है। मुकेश वर्मा के पुत्र सत्यम की शादी कृति से दो साल पहले हुई थी। हाल ही में सत्यम और कृति को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई। परिवार में कन्या का जन्म होने पर मुकेश वर्मा के परिवार ने भरपूर जश्न मनाया।
अस्पताल से घर में आने पर कन्या का भव्य ग्रह प्रवेश कराया जा रहा है जिसमें कन्या की मां कृति ने बाकायदा फीता काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। परिवार के सदस्य फूलों की बारिश कर रहे हैं। साथ ही ढोल नगाड़ों की धुन पर नवजात कन्या की दादी व अन्य लोग थिरक रहे हैं।
हरदोई। हम आपको हरदोई के एक ऐसे परिवार से रूबरू करा रहे हैं जिसने बेटी के जन्म लेने पर ऐसा जश्न मनाया कि देखने वाले देखते रह गए। ऐसा परिवार जिसने वाकई में कन्या को गृहलक्ष्मी मान उसका भव्य गृहप्रवेश कराया । नवजात कन्या के गृहप्रवेश के वीडियो को हजारों लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। लोगों ने इस परिवार के लिए काफी वाहवाही की है।
वीडियो में जो लोग ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच रहे हैं वो हरदोई के रहने वाले मुकेश वर्मा का परिवार है। मुकेश वर्मा के पुत्र सत्यम की शादी कृति से दो साल पहले हुई थी। हाल ही में सत्यम और कृति को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई। परिवार में कन्या का जन्म होने पर मुकेश वर्मा के परिवार ने भरपूर जश्न मनाया।
अस्पताल से घर में आने पर कन्या का भव्य ग्रह प्रवेश कराया जा रहा है जिसमें कन्या की मां कृति ने बाकायदा फीता काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। परिवार के सदस्य फूलों की बारिश कर रहे हैं। साथ ही ढोल नगाड़ों की धुन पर नवजात कन्या की दादी व अन्य लोग थिरक रहे हैं।
Category
🗞
News