• 3 months ago
प्रतापगढ. जिला सरपंच संघ की ओर से छह सूत्रीय मांगों को लेकर मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। सरपंच संघ के अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा ने आरोप लगाया कि जिले की कई पंचायत समितियों में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है, कई जगह अधिकारियों की मनमानी से सरपंच परेशान है। मीणा ने आरोप लगाया कि भ्रष्ट कर्मचारियों एवं अधिकारियों की वजह से पंचायत राज व्यवस्था जर्जर हो रही है साथ ही मनरेगा सामग्री का बकाया भुगतान भी नहीं हो रहा है। राज्य वित्त आयोग एवं केंद्रीय वित्त आयोग की बकाया राशि का भुगतान भी अटका हुआ है। मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपे गए छह सूत्रीय मांग पत्र में जल जीवन मिशन योजना का संपूर्ण संचालन एवं संधारण जलदाय विभाग को सौंपने की मांग की गई। ज्ञापन में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। संघ के प्रदेश प्रतिनिधि उदयलाल मीणा ने इस दौरान बताया कि पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत बनाने एवं ग्रामीण विकास के लिए सरपंच संघ की ओर से वन स्टेट वन इलेक्शन का भी संघ की ओर से स्वागत किया गया है। संघ की ओर से इस विषय में सुझाव देते हुए बताया गया कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल कम नहीं करते हुए मध्य प्रदेश मॉडल लागू किया जाए। जिससे पंचायत राज संस्थाओं को और भी सुदृढ़ किया जा सकेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में सरपंच मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended