• 7 years ago
kannauj police collision with liquor smuggler 3 policeman injured

हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से लदी कार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गश्ती दल की पीसीआर पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इससे चालक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और कार सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए। छह घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के दौरान कार की डिग्गी उखड़ने से उसमें भरी शराब की बोतलें सडक पर बिखर गईं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। शुक्रवार तड़के पुलिस की डायल 100 पीसीआर वैन संख्या यूपी 32 डीजी 1647 तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा कट के समीप खड़ी थी। तभी तस्करों ने पीछे से गाड़ी नंबर HR 51W 3191 से तेज रफ़्तार से पुलिस कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद तस्करों की कार भी अनियंत्रित हो गई। जिससे सिपाही राकेश शर्मा, अतुल कुमार, चालक सुभाष यादव व कार सवार पांच तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने कार से भारी मात्रा में हरियाणा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं।

Category

🗞
News

Recommended