• last week
अरनोद. जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल गौतमेश्वर तालाब में लंबे समय से अवैध जल दोहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन की ओर से पुलिस, विद्युत निगम के साथ मिलकर गौतमेश्वर तालाब पहुंचे। जहां पर अवैध रूप से पानी चोरी को लेकर कार्रवाई करते हुए मोटरें जब्त की गई। वहीं पाइप लाइन भी उखाड़ी गई। इससे यहां हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि यहां अवैध जल दोहन किया जा रहा था। इससे पानी की लगातार कमी हो रही थी। गौतमेश्वर मठ के महंत आनंदपुरी और पर्यावरण प्रेमी लगातार रोक की मांग कर रहे थे। महंत ने जन सुनवाई में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को ज्ञापन भी दिया था। राजस्थान पत्रिका की ओर से समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। इस संबंध में समाचार का प्रकाशन किया गया। इस पर प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार ने बताया कि इसके लिए ग्राम पंचायत, विद्युत निगम और पुलिस की संयुक्त रूप से यहां कार्रवाई की गई। टीम यहां तालाब पर पहुंची। जहां अवैध जल दोहन करने वालों और अवैध विद्युत कनेक्शन वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें दस से ज्यादा मोटरें, पाइप लाइन और केबलें जब्त की गई।

Category

🗞
News

Recommended