• 7 years ago
Kanpur police have arrested two snake smugglers

कानपुर। कानपुर पुलिस ने दो बीटेक के छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को विलुप्त प्रजाति के दो दोमुंहे सांप बरामद हुए है। इन सापों का इस्तेमाल यौन क्षमता बढ़ाने संबंधी दवाइयों में होना था। पुलिस की माने तो सांपों की यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है और इनको मारना प्रतिबंधित है, जिसकी वजह से इनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

एसपी पूर्व अनुराग आर्या ने कहा कि चकेरी थाना क्षेत्र में बीटेक के दो छात्र दोमुंहे सांपों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। जब इनके बैग की तलाशी ली गयी तो दोमुंहा प्रजाति के दो सांप बरामद हुए। एसपी पूर्व की माने तो दोनों सांपों की करीब 20 लाख रुपए है।

Category

🗞
News

Recommended