• 6 years ago
A woman kept inside dung after snake bite died in Buladshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 35 वर्षीय देवीन्द्री घर से कुछ दूरी पर लगी आरा मशीन से चूल्हे पर खाना बनाने के लिए लकड़ियां लेने गई थी और अचानक लकड़ियों के पीछे छिपे सांप ने देवीन्द्री को डस लिया। सांप काटे की ये बात देवीन्द्री ने अपने पति मुकेश को बताई और फिर सांप काटने की सूचना पर घर में लोग जमा हो गए। यहां जमा होने वाले लोगों में से किसी ने भी देवीन्द्री को इलाज के लिए किसी अस्पताल ले जाना बेहतर नहीं समझा।

यहां एक ऐसे शख्स को बुलाया गया जो खुद को सपेरा बताता है और दावा करता है कि वो किसी जहरीले जानवर का ज़हर निकाल सकता है। परिजन और पड़ोसियों ने देवीन्द्री का इलाज कराने की बजाय उसे गोबर में दबा दिया और कई घंटे तक देवीन्द्री गोबर में दबी रही और आखिरकार देवीन्द्री की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

सवाल ये उठता है कि देवीन्द्री को गोबर में दबाककर खुद को सपेरा बताने वाला युवक देवीन्द्री का कौन सा इलाज कराना चाहता था? और आज के इस दौर में भी ऐसे लोगों पर कैसे यकीन किया जा सकता है, अगर समय रहते देवीन्द्री का इलाज कराया जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Category

🗞
News

Recommended