• 7 years ago
boy invented an idea to generate electric using oxygen

मथुरा। खेत में काम करने वाले एक युवक ने हवा से बिजली बनाने की मशीन तैयार की है। खबर यूपी के मथुरा जिले के गांव गढ़ी की है। यहां एक किसान के बेटे ने मुफ्त बिजली बनाने की मशीन तैयार किया है। युवक के मुताबिक ये मशीन इंसानों की तरह ऑक्सीजन लेकर बिजली उत्पन्न करती है। युवक ने बताया कि वह अपने पिता को ट्रैक्टर ठीक करते देखता था। जिससे उसके दिमाग में आइडिया आया और ये मशीन तैयार कर दिखाया।
मथुरा के उदयवीर के इस कार्य की सराहना करते लोग नहीं थक रहे हैं। उदयवीर से बात-चीत में उन्होंने बताया कि उनके पिता किसानी के साथ-साथ ट्रैक्टर भी ठीक किया करते थे और वो अपने पिता को ट्रैक्टर ठीक करते हुए देखा करते थे।
उदयवीर का कहना है कि वो अपने पापा के काम को ध्यान में रखते हुए 2010 में इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था और आठ साल की मेहनत के बाद उन्होंने हवा से बिजली उत्पादन करने वाली मशीन लोगों के सामने पेश कर दिया

Category

🗞
News

Recommended