• 7 years ago
Famous across the world, and Lord Jagannath Rath Yatra is one of the most important festivals celebrated in the month of Ashadha. Lord Krishna, along with his siblings with his siblings sitting in the chariot, a procession is taken out, at Jagannath Puri temple of Odisha.

हिन्दू धर्म के बेहद पवित्र स्थल और चार धामों में से एक जगन्नाथ पुरी की धरती को भगवान विष्णु का स्थल माना जाता है। जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी एक बेहद रहस्यमय कहानी प्रचलित है, जिसके अनुसार मंदिर में मौजूद भगवान जगन्नाथ की मूर्ति के भीतर स्वयं ब्रह्मा विराजमान हैं।

Recommended