• 7 years ago
The Second Day of Diwali week is called as Narak-Chaturdashi or more popularly Chhoti Diwali, which falls on the 14th day of the month of Kartik. it is observed to commemorate the victory of Lord Krishna over the demon king, Narkasur. Watch this video to find out the significance of the Nark Chaturdashi (also known as Roop Chaudas ) and Puja Vidhi.

नरक चतुर्दशी या रूप चौदस त्यौहार महापर्व दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता हैं. इसे नरक से मुक्ति पाने वाला त्यौहार कहते हैं| परम्पराओं के अनुसार नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीवाली भक्ति पूजा करने से बाह्य व आंतरिक सुंदरता व रूप का वरदान मिलता है इसलिए इस दिन को रूप चौदस के रूप में भी मनाया जाता है। नरकासुर के मारे जाने की खुशी में लोगों ने दीवाली से एक दिन पहले ही घी के दीपक जलाकर छोटी दीवाली मनाई थी तब से आज तक रात को नरक चौदस छोटी दीवाली के रूप में मनाए जाने की परम्परा है। आइये इस विशेष अवसर पर आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की किस प्रकार के नियम और किस प्रकार की पूजा विधि इस दिन अपनाई जाती है....

Recommended