Sabina Halala case bareilly police register against father in law
बरेली। भले ही 3 तलाक और हलाला पर अभी कानून नहीं बना है और सरकार इसी संसदीय सत्र में इस पर कानून बनाना चाहती है। वहीं, बरेली पुलिस ने निदा खान द्वारा सबीना के साथ हुए हलाला मामले को गंभीरता लिया है। बरेली पुलिस ने सबीना के ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। सबीना के साथ उसके ससुर ने जबरन हलाला किया था।
बरेली के एसएसपी मुनिराज ने सबीना के साथ हुए अन्याय को गंभीरता से लिया और किला पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। दरअसल 8 जुलाई को समाजसेवी और आला हजरत खानदान की बहु निदा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमे हलाला और तलाक पीड़ित महिलाओं ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया था। जिसमे किला थाना क्षेत्र के बानखाना में रहने वाली सबीना भी शामिल हुई थी।
बरेली। भले ही 3 तलाक और हलाला पर अभी कानून नहीं बना है और सरकार इसी संसदीय सत्र में इस पर कानून बनाना चाहती है। वहीं, बरेली पुलिस ने निदा खान द्वारा सबीना के साथ हुए हलाला मामले को गंभीरता लिया है। बरेली पुलिस ने सबीना के ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। सबीना के साथ उसके ससुर ने जबरन हलाला किया था।
बरेली के एसएसपी मुनिराज ने सबीना के साथ हुए अन्याय को गंभीरता से लिया और किला पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। दरअसल 8 जुलाई को समाजसेवी और आला हजरत खानदान की बहु निदा खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमे हलाला और तलाक पीड़ित महिलाओं ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया था। जिसमे किला थाना क्षेत्र के बानखाना में रहने वाली सबीना भी शामिल हुई थी।
Category
🗞
News