• 7 years ago
fake IAS Officer arrested in Agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी आईएएस की प्रोफाइल बनाकर युवती से सगाई करने आए फर्जी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ उसके पिता, चाचा और ड्राइवर भी पकड़े गए हैं। युवक ने शादी करने के लिए लड़की के पिता से 4 करोड़ रुपए दहेज भी मांगा था।

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के गणेश नगर निवासी राजेन्द्र (बदला हुआ नाम) ने बेटी के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रिश्ता ढूंढा था। उन्होंने कई प्रोफाइल चेक करने के बाद गाजीपुर के रहने वाले शिवगोविंद के बेटे डॉ मंजीत राज का रिश्ता फाइनल किया था। लड़के से बात करने पर उसने कहा था कि वह आईएएस है और दिल्ली में बतौर OSD पोस्टेड है। मुलाकात के वक्त भी मंजीत नेम प्लेट लगी इनोवा क्रिस्टा कार से आया था। मंजीत ने लड़की के पिता से 4 करोड़ की शादी करने के लिए कहा था, जिस पर आरोपी के पिता ने हंसते हुए थोड़ा कम-ज्यादा हो सकता है, कहा था।

Category

🗞
News

Recommended