• 7 years ago
tiger entered the village in bahraich

बहराइच। गेरुआ नदी पार कर कतर्निया गांव में बुधवार को जंगल से निकलकर एक बाघ पहुंच गया। बाघ को आता देखकर गांव में भगदड़ मच गई, लोगों ने घरों के किवाड़ बंद कर अपनी जान बचाई। बाघ को आता देखकर कुत्ते बाघ को दौड़ा लिया। लगभग एक घंटे तक बाघ इधर से उधर छलांग लगाता रहा। लोगों की सूचना पर रेंजर व एसएसबी के जवान तत्काल मौके पर पहुंच गए। रेंजर ने बताया कि एसएसबी जवानों व वनकर्मियों के साथ हांका लगाकर बाघ को कतर्नियाघाट जंगल की ओर किसी तरह भगाया दिया गया।

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत कतर्नियाघाट गांव स्थित है। गांव के लोग घर में मौजूद थे। तभी जंगल से निकलकर एक बाघ गांव में पहुंच गया। घर के बाहर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घर में घुसकर जान बचाई। चीख पुकार मच गई। गनीमत यही रही कि गांव के सभी परिवार के लोग घरों में कैद हो गए। ग्रामीणों की चीख पुकार सुनकर सौ मीटर की दूरी पर स्थित कतर्नियाघाट एसएसबी कैंप के जवान मदद को आगे बढ़े लेकिन गांव में बाघ को उछलते देख सभी सहम गए।

Category

🗞
News

Recommended