• 6 years ago
Murali Vijay registers a shameful record against James Anderson. James Anderson sent Murali Vijay Pavilion for seventh time. Anderson took wicket of Murali vijay on both innings and on Duck. Westindies's Bowler Ravi raumpal has take vijay's wicket for sixth time.
#indiavsengland, #lordstest, #muralivijay


कहते हैं हर गेंदबाज का कोई न कोई फेवरेट बल्लेबाज होता है. जिसका विकेट लेने में उस गेंदबाज को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर आर अश्विन जो अब तक इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को 9 बार आउट कर चुके हैं. जबकि डेविड वॉर्नर को भी इतने ही बार. खैर, ये तो हुई भारत के गेंदबाज की बात. लेकिन, क्या आपको पता है जेम्स एंडरसन के फेवरेट बल्लेबाज कौन हैं? जी हाँ, मुरली विजय हैं एंडरसन के फेवरेट. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने अब तक मुरली विजय को सात बार आउट किया है. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एंडरसन ने मुरली विजय को पांच बार किया था.

Category

🥇
Sports

Recommended