• 7 years ago
India had defeated in the first match of Dubai Kabaddi masters 2018. Ajay Thakur is leading Indian kabaddi team who scored against Pakistan in their last encounter. Whereas, Star raider monu goyat and rishank devadiga is also in Good form. Both Players scored super ten in the last match against Kenya. Hope India will beat pakistan again. You can watch this match on hotstar at 9.30 pm.

दुबई में चल रही कबड्डी मास्टर्स प्रतियोगिता में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। अजय ठाकुर की कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम दुबई में झंडा गाड़ रही है. पाकिस्तान और केन्या को रौंदने के बाद एक बार फिर अजय ठाकुर की सेना 25 जून को पाकिस्तान से लोहा लेने उतरेगी. टीम इस समय ग्रुप ए में लगातार दो जीत के साथ टॉप पर है. वहीं, पाकिस्तान ने भी दो मैच खेले हैं. एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है. पहले मैच में जब भारत का पाकिस्तान से सामना हुआ था. तो टीम ने पकिस्तान को 36-20 से धूल चटाई थी. उस मैच में अकेले अजय ठाकुर ने पड़ोसी टीम की हवा निकाल दी थी. अजय ठाकुर ने कुल 15 रेड प्वाइंट हासिल किये थे.

Category

🥇
Sports

Recommended