• 7 years ago
Atal Bihari Vajpayee, LK Advani and Murli Manohar Joshi trio break. The trio of Atal Bihari Vajpayee, LK Advani and Murli Manohar Joshi have long been the identity of a BJP. These three leaders made the Bharatiya Janata Party a national party with a small party and formed the government.

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी को खड़ी करने वाली मशहूर तिकड़ी भी बिखर गई है। अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की जोड़ी लंबे वक्त तक एक भाजपा की पहचान रही। इन तीनों नेताओं ने ही भारतीय जनता पार्टी को एक छोटी पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी बनाया और सरकार भी बनाई। अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा लाकृष्ण आडवाणी और जोशी भी अब पार्टी में हाशिए पर हैं लेकिन एक वक्त था जब इस तिकड़ी के लिए नारे बनते थे।

Category

🗞
News

Recommended