• 7 years ago
sultanpur lekhpal creates wrong income certificate of chaiwala mentioned that he earns 1 crores 80 lakhs early

योगी राज में सरकारी तंत्र में ऊपर से नीचे तक बैठे लोग अजब-गज़ब कारनामे करके सरकार की खूब किरकिरी करा रहे हैं। सरकार इनके आगे बेबस और लाचार है, बस अपनी साख बचाने के लिए ट्रांसफर या निलंबन की कार्रवाई कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। अब लम्भुआ तहसील के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के कारनामे को ही देख लीजिए। एक विकलांग युवक जो चाय की दुकान चलाता है, राजस्व अधिकारियों ने उसका जो आय प्रमाण पत्र जारी किया वो पूरे एक करोड़ 90 लाख रुपये सालाना आमदनी का।

Category

🗞
News

Recommended