• 6 years ago
Modi government ordered to close 90 Factory working from last 145 years

फर्रुखाबाद। देश भर में गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर सभी राज्यों में एक मुहिम चलाई जा रही है। केंद्र सरकार ने उन छपाई उद्योगों को बंद कराने के आदेश दिए हैं, जिन कारखानों में केंद्रीय व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आदेशों का पालन नहीं किया था। उन 90 कारखानों को बंद करने के नोटिस पिछले सप्ताह जारी कर दिए हैं। यदि यह कारखाने बंद हो गए तो लगभग एक लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे, क्योंकि इन परिवारों का खर्च इन्हीं कारखानों में काम करने से चल रहा है।

145 वर्ष पहले सधवाड़ा निवासी साध समाज के लोगों ने कपड़ा छपाई का काम शुरू किया था। उस समय जैतपुर, अहमदाबाद में बनने वाली सूती साड़ी फर्रुखाबाद में छपती थी। लगातार यह कार्य चल रहा है। अमृतसर से रजाई के पल्ले की छपाई शुरू हुई। वर्तमान में एक्सपोर्ट का कपड़ा शाल आदि की छपाई हो रही है। जिन 90 कारखानों को बंदे करने के नोटिस दिए गए हैं, उनमें अधिकांश छोटे कारखाने हैं।

Category

🗞
News

Recommended